Posts

Showing posts from October, 2019

सुना था एक औरत ही दूसरी औरत की दुश्मन होती है। भाग -2

Image
मधुमिता - कोई बात नहीं बहु ,में समझाउंगी उसे। ..... लेकिन तुम क्यों उसके पीछे पड़ी रहती हो । करने दो उसे उसकी मन की घूम फिर के तो तुम्हारे पास ही आएगा । होता है कई बार आदमी भटक जाता है।  समय के साथ साथ सब ठीक हो जाता है। क्यों अपनी गृहस्थी बर्बाद कर रही हो  ? विदुषा विरोध करते हुए -माँ उन्होंने मुझपे हाथ उठाया। ..आपको ये नार्मल लगता है ? आप जानती है के विक्रम का अफेयर उस फ्लॉप एक्ट्रेस रिम्मी के साथ चल रहा है। ... ही इज़ चीटिंग मी। .... कई बार उसके साथ हॉलीडेज पर जा चुके है। ..और तो और आज का न्यूज़ पेपर देखिये क्या क्या लिखा है इन दोनों के लिए।                                                              (Image source:Internet) मधुमिता - तो क्या हुआ ?  गिरीश और मेरी लाइफ में भी कई उतर चढ़ाव आये है लेकिन मैंने तुम्हारी तरह ओवररेअक्ट नहीं किया। ... और रही बात अफेयर की तो कोई बात नहीं संभल जायेगा कुछ दिनों में और एक अच्छी पत्नी का काम होता है उसके पति का हर परिस्तिथि में साथ देना। " और  हां रही बात न्यूज़ पेपर की तो विक्रम ठहरा इतना बड़ा बिज़नेसमेंन और रिम्मी भी ठीक ठाक ही

सुना था ,एक औरत ही दूसरी औरत की दुश्मन होती है। भाग -1

Image
टीवी पर प्रोग्राम देखते देखते विदुषा की नींद लग गयी है उसे आभास ही नहीं हुआ के उसे टीवी के सामने बैठे बैठे कितना समय होगया है। तभी अचानक फ़ोन की घंटी बजती है ,विदुषा हड़बड़ा के उठती है। "अरे मम्मीजी का फ़ोन है ,हां मम्मीजी बहुत बहुत बधाई आपको ,हां देखा टीवी पर आपके नाम की घोषणा हुई। हां ठीक है में रेडी हो जाती हूँ ,इन्हे भी बोल देती हूँ के जल्दी से घर आजाये।" अब विदुषा अपने पति विक्रम को कॉल करती है -  "हेलो ,हेलो हां विक्रम मम्मीजी को वो लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड मिला है देखा टीवी पर?. ... क्या ?बिजी थे ? नहीं देख पाए ?चलो कोई बात नहीं उन्हें बधाई तो देदो और सुनो जल्दी आजाओ हम सब डिनर के लिए बाहर चल रहे है।" क्या ?तुम्हारा पक्का नहीं है क्यों ? ..... हर बार तुम ऐसा ही करते हो। .... में कुछ नहीं जानती तुम आजाओ। .... में रेडी रहूँगी। फ़ोन डिसकनेक्ट होजाता है। रात के 11 बज चुके है विदुषा को तैयार हो के इंतज़ार करते हुए है 3 घंटे हो चुके है तभी डोरबेल बजती है। विदुषा बड़े उत्साहित हो कर अपनी मेड कमला को बोलती है - कमला देख विक्रम और मम्मीजी आगये होंगे ...जा जल्द

Google Doddle Honours The Real Feminist Kamini Roy

Image
Kamini Roy was a Bengali poetess, activist and educationist and Google have devoted the present Doodle to her. It is Kamini Roy's 155th birth commemoration today and doodle is a tribute to her. She has devoted her life to ladies' instruction and rights during British India. Kamini Roy was the main lady who getting a graduation degree in pre-autonomy India. The doodle, made by craftsman Helene Leroux, demonstrates Roy holding a book of her sonnets titled, Koto Valobashi, as a few ladies from her time remain close by. Leroux had additionally made a few early drafts of the doodle that was shared by the tech goliath.  At once in the nation, when a lady's job was limited to dealing with the family unit tasks and to wed, Kamini was resolved to seek after training.  (Image Source: Google ) Regardless of her enthusiasm for arithmetic, Roy had a tendency towards verse and sought after composition at an early age.  Resisting every cultural standard, Roy proceeded with her