सुना था एक औरत ही दूसरी औरत की दुश्मन होती है। भाग -2

मधुमिता - कोई बात नहीं बहु ,में समझाउंगी उसे। ..... लेकिन तुम क्यों उसके पीछे पड़ी रहती हो । करने दो उसे उसकी मन की घूम फिर के तो तुम्हारे पास ही आएगा । होता है कई बार आदमी भटक जाता है। समय के साथ साथ सब ठीक हो जाता है। क्यों अपनी गृहस्थी बर्बाद कर रही हो ? विदुषा विरोध करते हुए -माँ उन्होंने मुझपे हाथ उठाया। ..आपको ये नार्मल लगता है ? आप जानती है के विक्रम का अफेयर उस फ्लॉप एक्ट्रेस रिम्मी के साथ चल रहा है। ... ही इज़ चीटिंग मी। .... कई बार उसके साथ हॉलीडेज पर जा चुके है। ..और तो और आज का न्यूज़ पेपर देखिये क्या क्या लिखा है इन दोनों के लिए। (Image source:Internet) मधुमिता - तो क्या हुआ ? गिरीश और मेरी लाइफ में भी कई उतर चढ़ाव आये है लेकिन मैंने तुम्हारी तरह ओवररेअक्ट नहीं किया। ... और रही बात अफेयर की तो कोई बात नहीं संभल जायेगा कुछ ...